AspirantsWay

UPSC मुख्य परीक्षा अंग्रेजी भाषा पेपर विस्तार से हल पाठ्यक्रम

UPSC द्वारा जारी किया गया संक्षिप्त पाठ्यक्रम

QUALIFYING PAPER ON ENGLISH language

अंग्रेजी भाषा पर अर्हक प्रश्न पत्र

पाठ्यक्रम का विस्तार से सरलीकरण

Short essay (लघु निबंध)

अंग्रेजी भाषा प्रश्नपत्र में अधिकांश बार प्रथम प्रश्न लघु निबंध का आता है जिसमें चार विकल्प दिए हुए होते हैं उन चारों में से आपको किसी एक टॉपिक पर 600 शब्दों में निबंध लिखना होता है। यह निबंध 100 अंकों का होता है।

निबंध की प्रकृति बहुत ज्यादा कठिन नहीं होती है, उदाहरण के लिए आप 2021 के प्रश्नपत्र के निबन्ध देख सकते हैं

इस प्रश्नपत्र में निबंध लेखन से तात्पर्य निबंध कला को जांचने से नहीं है बल्कि उस विशेष भारतीय भाषा में आपके गद्य लेखन की क्षमता को परखना है।

Comprehension of given passages
(दिए गए गद्यांश को समझना)

लघु निबंध (Short essay) के बाद द्वितीय प्रश्न सामान्य तौर पर गद्यांश (Passage) का होता है जिसे आपको पढ़कर उसी प्रश्न में दिए गए 5 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं

प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का होता है अर्थात् सम्पूर्ण प्रश्न 75 अंक का, ध्यान देने वाली बात है कि इन प्रश्नों के उत्तर कितने शब्दों में देने है इस बात की जानकारी UPSC द्वारा नहीं दी गई है यह आपके सामान्य ज्ञान पर छोड़ दिया गया है

इस गद्यांश की प्रकृति स्नात्तक स्तर की होती है न कि CSAT पेपर में आने वाले समान्य विचारों के विपरीत तथ्यों की प्रकृति का।

Precis Writing (संक्षेपण)

सामान्य प्रचलन में तीसरा प्रश्न संक्षेपण का आता है जिसमें लगभग 750 शब्दों में दिए गए गद्य को लगभग एक तिहाई शब्दों में लिखना होता है

यह प्रश्न 75 अंकों का है।

ध्यान देने वाली बात है कि इसका संक्षिप्तरूप लिखते वक्त दिए गए गद्य का शीर्षक इत्यादि अतिरिक्त जानकारी लिखने से मनाही की गई है।

Usage and Vocabulary
(शब्द प्रयोग तथा शब्द भंडार)

इस प्रश्न में आपको 4-4 बिंदुओं के 2 प्रश्नों का समूह देखने को मिलेगा। जिसकी अंक योजना कुछ इस प्रकार होगी {(1*10+1*5+1*5+1*5)+(1*10+1*5+1*5+1*5)= 50 अंक}

इसे और गहराई से ऐसे समझ सकते हैं जैसे की पांचवे प्रश्न का (A) 10 अंक का है तो उसमें आपको कोई भी 10 बिंदु हल करने को दे दिए जाएंगे, जहां किसी में active/passive voice का पूछा गया हो तो कहीं direct/indirect का। जबकि बाकी 3 BCD बिंदुओं में कोई 5-5 पॉइंट्स दे दिए जाएंगे जहां उन पांचों बिंदुओं के विलोम या पर्यायवाची जैसा कुछ पूछ लिया जाता है।

इस प्रश्न के अन्तर्गत शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियों, तत्सम- तद्भव , पर्यायवाची, उपसर्ग, क्रिया, विशेषण इत्यादि पूछा जा सकता है।

इसे आप 2021 में आए प्रश्न से और गहराई से समझ सकते हैं।

    5. (a) the following sentences as directed without changing the meaning:(1×10=10)

  1. (1) Has anyone ever hypnotized you? (Change into passive voice)
  2. (ii) The judge said to the witness, "Were you present at the scene of crime ?" (Change into indirect speech)
  3. (iii) He does not love his daughter. He does not love his wife either. (Join the sentences into one by using 'neither-nor")
  4. (iv) Much though I wanted, I could not reach her. (Rewrite the sentence using 'however')
  5. (v) As soon as the concert ended, it began to rain. (Replace as soon as with 'hardly', making other suitable changes)
  6. (vi) As the bus to the airport was late, we could not catch the plane. (Begin the sentence with- the bus.... not')
  7. (vii) He was so nervous that he could not perform well in the interview. (Use 'too-to' combination)
  8. (viii) I have never kept a pet as I don't enjoy their company. (Rewrite the sentence beginning with 'since")
  9. (ix) They will enjoy the programme, ...? (Add a question tag)
  10. (x) If you are going out take an umbrella as it is cloudy today. (Rewrite the sentence beginning with 'It being-")
हिंदी/ भारतीय भाषा पेपर पाठ्यक्रम
Download english paper pdf 2023





Download UPSC Cse official notification PDF
GS Paper 1 decoded syllabus
GS Paper 2 syllabus
GS Paper 3 syllabus
GS Paper 4 syllabus