GS पेपर 2 : ( शासन व्यवस्था , संविधान, शासन - प्रणाली , सामाजिक न्याय तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध )
भारतीय संविधान - ऐतिहासिक आधार , विकास , विशेषताएं , संशोधन , महत्वपूर्ण प्रावधान और बुनियादी संरचना ।
संघ एवं राज्यों के कार्य तथा उत्तरदायित्व , संघीय ढांचे से संबंधित विषम एवं चुनौतियां , स्थानीय स्तर पर शाक्तियों और वित्त का हस्तांतरण और उसकी चुनौतियां ।
विभिन्न घटकों के बीच शक्तियों का पृथक्करण , विवाद निवारण तंत्र तथा संस्थान ।
भारतीय संवैधानिक योजना की अन्य देशों के साथ तुलना ।
संसद और राज्य विधायिका - संरचना , कार्य , कार्य संचालन , शक्तिया एवं विशेषाधिकार और इनसे उत्पन्न होने वाले विषय ।
कार्यपालिका और न्यायपालिका की संरचना , संगठन और कार्य - सरकार के मंत्रालय एवं विभाग , प्रभावक समूह और औपचारिक / अनौपचारिक संघ तथा शासन प्रणाली में उनकी भूमिका ।
जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की मुख्य विशेषताएं ।
विभिन्न संवैधानिक पदों पर नियुक्ति और विभिन्न संवैधानिक निकायों की शक्तियां , कार्य और उत्तरदायित्व ।
सांविधिक , विनियानक और विभिन्न अर्ध - न्यायिक निकाय ।
सरकारी नीतियों और विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए हस्तक्षेप और उनके अभिकल्पन तथा कार्यान्वयन के कारण उत्पन्न विषय ।
विकास प्रक्रिया तथा विकास उद्योग - गैर सरकारी संगठनों , स्वयं सहायता समूहों , विभिन्न समूहों और संघों , दानकर्ताओं , लोकोपकारी संस्थाओं , संस्थागत एवं अन्य पक्षों की भूमिका ।
केन्द्र एवं राज्यों द्वारा जनसंख्या के अति संवेदनशील वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और इन योजनाओं का कार्य - निष्पादन , इन अति संवेदनशील वर्गों की रक्षा एवं बेहतरी के लिए गठित तंत्र , विधि , संस्थान एवं निकाय ।
स्वास्थ्य , शिक्षा , मानव संसाधनों से संबंधित सामाजिक क्षेत्र/ सेवाओं के विकास और प्रबंधन से संबंधित विषय ।
गरीबी और भूख से संबंधित विषय ।
शासन व्यवस्था , पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्वपूर्ण पक्ष , ई - गवर्नेस - अनुप्रयोग , मॉडल , सफलताएं , सीमाएं और संभावनाएं , नागरिक चार्टर , पारदर्शिता एवं जवाबदेही और संस्थागत तथा अन्य उपाय ।
लोकतंत्र में सिविल सेवाओं की भूमिका ।
भारत एवं इसके पड़ोसी - संबंध
द्विपक्षीय , क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और भारत से संबंधित और / अथवा भारत के हितों को प्रभावित करने वाले करार ।
भारत के हितों , भारतीय परिदृश्य पर विकसित तथा विकासशील देशों की नीतियों तथा राजनीति का प्रभाव ।
महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्थान , संस्थाएं और मंच - उनकी संरचना , अधिदेश ।