अर्थव्यवस्था प्रीलिम्स सिलेबस
UPSC ऑफिशियल प्रीलिम्स सिलेबस
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं ।
- भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन ।
- भारत एवं विश्व भूगोल - भारत एवं विश्व का प्राकृतिक , सामाजिक , आर्थिक भूगोल ।
- भारतीय राज्यतन्त्र और शासन - संविधान , राजनैतिक प्रणाली , पंचायती राज , लोक नीति , अधिकारों संबंधी मुददे , आदि ।
- आर्थिक और सामाजिक विकास - सतत विकास , गरीबी , समावेशन , जनसांख्यिकी , सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि ।
- पर्यावरणीय पारिस्थितिकी जैव - विविधता और मौसम परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे , जिनके लिए विषयगत विशेषजता मावश्यक नहीं है ।
- सामान्य विज्ञान
अर्थव्यवस्था डिकोडेड सिलेबस
- अर्थशास्त्र बेसिक :
- अर्थशास्त्र एवं अर्थव्यवस्था क्या है, बेसिक जानकारी।
- समावेशी, संधारणीय, समुचित विकास तथा खुशहाली की धारणा
- वितरण प्रणालियां: {बाजार(अमेरिका) गैर बाजार (चीन), मिश्रित (भारत)}।
- अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक नीतिगत चर्चाएं (वांशिंगटन सहमति, बीजिंग सहमति, सैंटियागो सहमति)।
- अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक {प्राथमिक (उत्पादन), द्वितीय (विनिर्माण), तृतीय (सेवा) चतुर्थ (रिसर्च) एवं पंचम(नीति निर्माता)}
- व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र
- मुद्रास्फीति क्या है, प्रकार, शब्दावली, RBI व सरकार के निर्णय एवं उनके प्रभाव आदि।
- मांग एवं आपूर्ति नियम
- अर्थव्यवस्था बेसिक :
- राष्ट्रीय आय व GDP, GNP, GVA इत्यादि
- राष्ट्रीय आय, ग्रोथ, महंगाई आकलन विधियां एवं खामियां
- विभिन्न आर्थिक सूचकांक (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, थोक मूल्य सूचकांक, स्टार्टअप ग्रोथ सूचकांक आदि)
- वित्त मंत्रालय (विभिन्न विभाग एवं कार्य)
- भारतीय रिजर्व बैंक (अधिनियम, प्रबंधन एवं कार्य)
- मुद्रा बेसिक :
- प्रचलित मुद्रा, प्रकार, कानून, जारीकर्त्ता, प्रबंधन, संचरण, विशेषताएं आदि।
- मुद्रा आपूर्ति /Money stock (M0 मुद्रा, M1 मुद्रा, M2 मुद्रा, M3 मुद्रा, M4 मुद्रा), (तरल मुद्रा, संकीर्ण मुद्रा, विस्तरित मुद्रा आदि)
- मुद्रा गुणक (Money multiplayer)- कांसेप्ट क्या है, कैसे आकलन होता है, भारत में कितना है, प्रभावक आदि।
- पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRR) एवं बेसल समझौते
- आर्थिक नीतियां :
- मौद्रिक नीति (RBI)
- मौद्रिक नीति उपकरण (प्रयोग कब, कैसे एवं प्रभाव)
- राजकोषीय नीति (वित्त मंत्रालय)
- राजकोषीय नीति के उपकरण (प्रयोग कब, कैसे एवं प्रभाव)
- बैंकिंग एवं विनियमन :
- मुद्रा बाजार एवं उपकरण (प्रयोग एवं प्रभाव)
- पूंजी बाजार एवं उपकरण (प्रयोग एवं प्रभाव)
- वित्तीय संस्थान (विकास बैंक, निवेश बैंक एवं वित्तीय संस्थान, उनका प्रबंधन, कार्य क्षेत्र, योजनाएं)
- बैंकिंग उद्योग (NBFCs, RBI, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, निधि, चिटफंड, लघु बैंक इत्यादि एवं उनका प्रबंधन)
- बीमा उद्योग (बीमा एवं पुनर्बिमा संस्थान, कानून, विभिन्न सेक्टर के आंकड़े, योजनाएं)
- प्रतिभूति बाजार (प्रबंधक संस्थान, कानून, स्टोक एक्सचेंजेज, विभिन्न इंडेक्स, हितधारक, शब्दावलियां आदि)
- वैदेशिक क्षेत्र {(FDI, FII, FPI इत्यादि), विभिन्न तरह के आयात निर्यात खाते, भुगतान संतुलन, अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक प्रणाली, विनिमय दर एवं उसका निर्धारण, (रुपए मूल्यह्रास, मूल्यवर्धन, मुद्रा का अवमूल्यन आदि, विदेशी ऋण,) प्रवासी भारतीय एवं उनके खाते आदि }
- कर (Tax) :
- करों के प्रकार एवं अधिरोपण पद्धतियां(बेसिक्स)
- विभिन्न कर एवं उनकी विशेषताएं
- कर नियोजन व प्रबंधक संस्थाएं
- बजट में कर बदलाव
- बजट :
- बजट बेसिक्स (संवैधानिक प्रावधान, विशेषताएं, बजट शब्दावलियां आदि)
- बजट करेंट अफेयर्स (बजट में घोषणाएं, आंकड़े आदि)
- आर्थिक सर्वेक्षण (विभिन्न विषयों से जुड़ा डाटा)
- भारत में आर्थिक नियोजन :
- पंचवर्षीय योजना (विभिन्न योजना प्लान्स की विशेषताएं, प्रमुख टारगेट्स)
- योजना vs नीति आयोग
- उदारीकरण, निजीकरण एवं वैश्वीकरण (बदलाव व प्रभाव)
- निवेश मॉडल (जैसे PLI)
- केंद्रीय नियोजन
- बहुस्तरीय नियोजन
- केंद्रीय योजनाएं।
- आर्थिक सुधार :
- भूमि सुधार (स्वतंत्रता पूर्व, स्वतंत्रता पश्चात, आधुनिक सुधार एवं करेंट)
- औद्योगिक सुधार
- बुनियादी ढांचा (ऊर्जा , बंदरगाह , सड़क , विमानपत्तन , रेलवे आदि) (विभिन्न कोरिडोर, गतिशक्ति अभियान आदि)
- अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठन :
- विभिन्न महत्त्वपूर्ण संगठन (मुख्यालय, शामिल राष्ट्र, कार्य, प्रमुख संधि, जारी सूचकांक, भारत संधि का हस्ताक्षरकर्ता है या नहीं)
- अगर किसी मीटिंग में कोई नया संगठन या संधि अस्तित्व में आई हो या कोई अंतर्राष्ट्रीय योजना हो तो नोट करना।
- कृषि (अलग जगह विस्तार से कवर किया है।)
- आर्थिक शब्दावलियां
- रिपोर्ट्स एवं सूचकांक
- योजनाएं
- जलवायु परिवर्तन एवं विकास
- करेंट टॉपिक्स
टॉपर्स गाइडेंस
- अगर आपका पहला अटेम्प्ट है और विषय कठिन तथा लंबा चौड़ा लगे तो बस इतना तो पढ़ ही लेना कि आसान सवाल न छूटे, क्योंकि इस विषय से प्रश्न सर्वाधिक आते हैं।
- इकोनॉमी में MCQs प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है इसलिए इस विषय को समय से पहले कवर कर लेना।
- नोट्स बहुत बल्कि न बनाएं, शॉर्ट नोट्स जरूर बनाएं नहीं तो लास्ट तक रिवाइज करना बहुत मुस्किल हो जाता है खासकर इस विषय में।
- Marunal सर की बड़ी बड़ी 6 किताबें पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है, रमेश सिंह भी आवश्यकता से अधिक है।
आर्थिक विकास बुकलिस्ट :
- रमेश सिंह : भारतीय अर्थव्यवस्था
- लुसेंट: विपरण, अर्थशास्त्र एवं बैंकिंग
- आर्थिक सर्वे
- इंटरनेट (सच्चाई तो यही है कि अर्थव्यवस्था पर कोई अच्छी बुक है ही नहीं, विभिन्न टॉपिक्स को इंटरनेट पर सर्च करना सबसे बेहतर रहता है।)